पूज्य बापूजी के दुर्लभ दर्शन और सुगम ज्ञान

नारायण नारायण नारायण नारायण

संत श्री आशारामजी आश्रम द्वारा प्रकाशित पुस्तकों में से अनमोल सत्संग

मन में नाम तेरा रहे, मुख पे रहे सुगीत। हमको इतना दीजिए, रहे चरण में प्रीत।।

Monday, January 11, 2010


जोगी रे हम तो लुट गये तेरे प्यार में

जोगी रे हम तो लुट गये तेरे प्यार में

जाने ना जाने ना तुझको खबर कब होगी

चन्दा भी देखा तारे भी देखे देखा सूरज बरसों

जब से मैंने तुमको देखा मन में फूली सरसों

हाय हाय जोगी रे हम तो लुट गये.......

सूरत तेरी बड़ी है प्यारी अखियाँ हैं मतवाली

नज़र उतारूँ तेरी गुरूवर जाऊँ वारी वारी

हाय हाय जोगी रे..............

तेरा रूप है सबसे न्यारा तू सबका रखवाला

सबको नाच नचावे जोगी कैसा भोला भाला

हाय हाय जोगी रे.............

जब से मैंने तुमको देखा छूट गयी मनमानी

साँस साँस में नाम रटूँ तेरा हो गई मैं दीवानी

हाय हाय जोगी रे............

मेरे दिलबर मेरे रहबर साथ सदा मेरे रहना

दूर न होना हमसे जोगी ऐसा तुमसे कहना

हाय हाय जोगी रे.....

तन मन में बस जाओ जोगी यह है मेरी मर्जी

इसको मेरा भाव समझ लो या समझो खुदगर्जी

हाय हाय जोगी रे......

तुम ही तुम हो मेरे दिल में और कोई न रहता

मेरी साँसों की सरगम में तेरा नाम है रहता

हाय हाय जोगी रे......

तेरे प्रेम में मैं बह जाऊँ मूरत मनवा बसाऊँ

तेरा सुमिरन करके जोगी भव सागर तर जाऊँ

हाय हाय जोगी रे.............

तुझसे ही है ये हरियाली महके डाली डाली

जो भी तुमको देखे जोगी छाये मुख पे लाली

हाय हाय जोगी रे............

ज्ञान की ज्योति तुम हो जगाते भक्ति की धारा बहाते

आनंद आनंद सबको आता दौड़ के द्वार पे आते

हाय हाय जोगी रे..........

तेरा दर्शन हर पल माँगू और न माँगू कुछ भी

तेरी इक मुस्कान पे वारूँ अपनी जिंदगी सारी

हाय हाय जोगी रे...........

बुरा हो इन बैरन अखियन का कर बैठीं नादानी

पहले मन में आग लगायी अब बरसाये पानी

हाय हाय जोगी रे................

तेरे प्रेम में नीर बहाऊँ मूरत मन में बसाऊँ

तेरी याद में मेरे जोगी मैं बलिहारी जाऊँ

हाय हाय जोगी रे..........

उलटी प्रीत है जग की जोगी हाथ पकड़ कर तजना

साँची प्रीत है तेरी जोगी हाथ पकड़ नहीं तजना

हाय हाय जोगी रे...........

तेरे दर्श से मन हो पुलकित आनंद आनंद आये

तेरी अखियाँ ऐसे लागें जैसे हमें बुलायें

हाय हाय जोगी रे.....

1 comment:

  1. Jogi re data sukh hai tere dawar me..
    Jogi re shanti mile tere dawar me...
    Jogi re hum to lut tere pyaar me..

    ReplyDelete